माता सावित्री फाउंडेशन
  • मुख पृष्ठ
  • परिचय
  • कार्यक्रम
  • प्रकाशन
  • पत्राचार
  • More
    • मुख पृष्ठ
    • परिचय
    • कार्यक्रम
    • प्रकाशन
    • पत्राचार
माता सावित्री फाउंडेशन
  • मुख पृष्ठ
  • परिचय
  • कार्यक्रम
  • प्रकाशन
  • पत्राचार

भरता में शिक्षा की देवी के रूप में जानी जाने वाली माता सावित्री बाई फुले के जीवन आदर्शों के प्रचार प्रसार के लिए पूरी तरह समर्पित यह संगठन मूलतः समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक ,सांस्कृतिक ,नैतिक और शैक्षिक उत्थान से जुड़ा हुआ है
               माता सावित्री फाउंडेशन एक पूर्ण रूप से महिलाओं के द्वारा संचालित सामाजिक संस्था है जिसमे समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षिक और राष्ट्रीय हितों के संरक्षण के लिए जमीनी  स्तर पर कार्य किया जाता है।
             इसके नियम शर्तों में  यह विधान किया गया है कि प्रत्येक दशा में सभी स्तरों पर अध्यक्ष  के साथ साथ 50% से अधिक पद महिलाओं के पास ही रहें  यह  फाउंडेशन इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि पुरुष प्रधान समाज में भी घर की वास्तविक मुखिया महिला ही होती है ,अतः महिलाओं में सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना के बिना कोई भी सामाजिक उत्थान का  कार्य संभव नहीं है । समिति हर स्तर पर गांव,कस्बे  और मुहल्ले के स्तर पर अपनी शाखाएं खोलने के लिए वचनबद्ध है |
               कोई भी महिला जो सप्ताह में न्यूनतम दो बार बैठक करा सकती हो ,तीन महीने के बाद पदाधिकारी हो सकती है संस्था का लक्ष्य  है कि सप्ताह में कम से कम दो बैठक अनिवार्य रूप से संपन्न हो।
            वर्ष 2020 में जनपद गोरखपुर में स्थापित यह संगठन नियमित रूप से गांव गांव में कैंप लगाकर समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं बच्चों के बीच शिक्षा और विशेष रूप से सामाजिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करता हैं। इन आयोजनों में  शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए समाज के महापुरुषों के चित्र कैलेंडर और बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों  का वितरण किया जाता है वर्ष 2022 और 2023 में संगठन की ओर से वार्षिक  पंचांग का प्रकाशन भी कराया जा चुका है ।
            माता सावित्री पंचांग  के नाम से प्रकाशित इस पंचांग में देश के महापुरुषों के जीवन संघर्ष को  अत्यंत प्रभावशाली ढंग से पृष्ठ भाग पर दर्शाया गया है । वर्ष 2020 से लगातार कार्य करते हुए संगठन के द्वारा अब तक जनपद गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती  और जनपद गोंडा में  300 से अधिक कैंपों का  आयोजन किया जा चुका है । ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में समाज के ग्रासरूट स्तर पर जीवन यापन करने वाले नागरिकों के उत्थान के लिए ग्रामवासियों की सहायता की जाती है । संगठन का  प्रसार जनपद गोंडा , गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती और जनपद गोंडा  के 400 से अधिक ग्रामों तक हो चुका है । संगठन की  गोंडा जनपद की शाखा की  अध्यक्ष श्रीमती सविता वर्मा के द्वारा माता सावित्री बाई फुले के ऊपर पुस्तिका भी लिखी गई है।
 


Copyright©2025 Mata Savitri Foundation

Powered by Gladwon solutions

  • मुख पृष्ठ

This website uses cookies.

We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.

Accept